The response of the Health Ministry has come once again in the country on the demand of states to vaccinate everyone in the backdrop of Corona wave. The Ministry of Health said that the objective of the vaccination campaign is to provide vaccines to those who need it. All countries are doing the same. Whether in America, Britain, France, Sweden or Australia, people of different age groups are being vaccinated in a phased manner everywhere.
देश में एकबार फिर कोरोना की लहर के बीच सबको वैक्सीन लगाने की राज्यों की मांग पर स्वास्थ्य मंत्रालय का जवाब आया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि वैक्सीनेशन अभियान का उद्देश्य ऐसे लोगों को टीका उपलब्ध कराने का है, जिन्हें इसकी जरूरत है। सभी देश ऐसा ही कर रहे हैं। चाहे अमेरिका हो, ब्रिटेन हो, फ्रांस हो, स्वीडन हो या ऑस्ट्रेलिया, सभी जगह अलग-अलग उम्र वर्ग के लोगों को चरणबद्ध तरीके से टीका लगाया जा रहा है।
#CoronaVaccination #Vaccination #oneindiahindi